( जीवन मूल्य )
जीवन है अनमोल बच्चों जीवन है अनमोल ।
इस जीवन में आकर के बच्चों बोलो मीठे बोल ।।
मीठे बोल से बच्चों तुमको इज्जत मुफ्त मिलेगी ।
अज्ञान मिटेगा ह्रदय का प्रेम और दया छलकेगी ।
इस पृथ्वी पर आकर हमने सीखा पृथ्वी भी है गोल
बच्चों
बोलो मिठे बोल------
प्रेम और सत्य के पथ पर जब आगे बढ़ जावोगे ।
दूर नहीं दिन बच्चों जब देश भक्त कहलावोगे ।।
सूरज और चाँद तारा सब देखो है गोल ।
बच्चों
बोलो मिठे बोल-----
शान्त जगह पर जाकर बच्चों सोचो हम है कौन ।
अच्छे बनने के लिये तुम रहो अधिक तर मौन ।।
मौन से बढ़कर इस जीवन में और कोई न मोल ।
बच्चों बोलो मिठे बोल-----
मौन के इस जीवन से देखो लाभ अनंत हैं ।
रहे अधिकतर मौन वही जग में महान संत है ।।
मौन के इस जीवन से बोलो तुम भी मीठे बोल ।
बच्चों बोलो मिठे बोल-----
मौन से झूठ, चुगली और बचोगे गाली से ।
ह्रदय स्वच्छ रहेगा सदा समाज की ताली से ।।
मौन से फिर नहीं खेलने तुम्हें नरक के खेल ।
बच्चों बोलो मिठे बोल-----
जीवन है अनमोल बच्चों जीवन है अनमोल ।
इस जीवन में आकर के बच्चों बोलो मीठे बोल ।।