(हिंदी के
सितारे)
दें दी हमें निधि ऐसी हम हुये निहाल ।
हिंदी के सितारो ने तो कर दिया कमाल ।।
तुलसी ने हमें एक ‘मानस’ दिया विशाल ।
हिंदी के सितारो ने
तो कर दिया कमाल ।।
रहीम ने दोहे दिये रसखान ने सवैया ।
जायसी ने ‘पदमावत’ बिहारी ने सतसैया
।।
गुप्त ने रचा ‘साकेत’ ग्रन्थ एक विशाल ।
हिंदी के सितारो ने
कर दिया कमाल ।।
भूषण ने दिया हमें अपना ‘छत्रशाल’ ।
सूर ने साहित्य का सागर दिया विशाल ।।
हिंदी के सितारो ने
कर दिया कमाल ।।
प्रेमचन्द ने ‘गोदान’ दिया कबीर ने साखी
।
पन्त ने ‘पल्लव’ दिया प्रसाद ने ‘कमायनी’ ।।
भारतेन्दु
हरिश्चन्द्र ने ‘नाटक’ दिये कमाल ।
हिंदी के सितारो ने
कर दिया कमाल ।।
निराला
ने दिया ‘दान’ दिनकर ने ‘उर्वशी’ महान ।
श्रीधर
पाठक ने किया ‘श्रांत-पथिक’ अनुवाद ।।
बच्चन
ने काव्य दिया ‘मधुशाला’ धुरीन ।
हिंदी के सितारो ने
कर दिया कमाल ।।
दें दी हमें निधि
ऐसी हम हुये निहाल ।
हिंदी के सितारो ने
तो कर दिया कमाल ।।
No comments:
Post a Comment